LLM kya hota hai – एडमिशन,फीस, जॉब ,सैलरी

Last updated on November 3rd, 2023 at 01:16 pm

आज के इस आर्टिकल में आपको LLM kya hota, LLM Courseसे संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी

जैसे – LLM kya hota Hai और LLM कौन कर सकता है?

इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, इस कोर्स में एडमिशन कैसे ले सकते हैं,

और फीस कितनी होती है, LLM के बाद जॉब कैसे मिलेगी, सैलरी कितनी मिलती है? और LLM करने के फायदे क्या होते हैं?

साथियों आप में से बहुत से स्टूडेंट्स होंगे जो लॉ की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते होंगे।

कुछ ऐसे भी स्टूडेंट्स होंगे जो एक अच्छा और शानदार करियर बनाने का सपना देख रहे होंगे

तो इसलिए यदि आप भी अपना फ्यूचर अच्छा बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल

आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहेगा इसे पूरा जरुर पढ़िए .

LLM kya hota Hai

LLM को मास्टर ऑफ़ लॉ या लैटिन लेगम मैजिस्टर के रूप में भी जाना जाता है।

जो की लॉ की फील्ड में मास्टर डिग्री कोर्स है, यह 2 साल का होता है

और इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं। अगर आप LLM का कोर्स कर लेते हैं

तो आपकी पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट हो जाती है और आप लॉ की फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएट कहलाते हैं।

LLM Kaise Kare

अगर आप लॉ की फील्ड में मास्टर करना चाहते हैं तो उसके पहले आपको LLB करना जरूरी है।

यानी की लॉ के क्षेत्र में आपको डिग्री करनी पड़ेगी तभी आप उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं।

और अनेक यूनिवर्सिटी में LLB में आपके मिनिमम 50-55% मार्क्स जरूर होने चाहिए

तभी आप LLM कोर्स कर सकते हैं। अब आइए बात करते हैं कि LLM के कोर्स में एडमिशन कैसे होगा?

LLM में एडमिशन कैसे होता है?

तो यदि आप LLM में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अनेक ऑप्शन है –

आप चाहे तो डायरेक्ट भी एडमिशन ले सकते हैं और आप मेरिट बेस पर भी एडमिशन ले सकते हैं।

और आप चाहे तो एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा भी एडमिशन ले सकते हैं।

लेकिन अधिकतर कालेजों में एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर एडमिशन होते हैं

इसके अलावा आप CLAT का एग्जाम दे सकते हैं जो कि (CLAT) common law Admission Test

ऑल इंडिया लेवल पर एग्जाम होता है। और यदि आपकी इसमें अच्छी रैंक आती है तो बहुत

अच्छे कॉलेज से LLM करने का मौका मिल जाएगा। इसके अलावा बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज

और यूनिवर्सिटी होती है जहां से आप LLM का कोर्स करके मास्टर डिग्री कंप्लीट कर सकते हैं.

LLM कोर्स की फीस कितनी है?

गवर्नमेंट कॉलेज में एक साल की फीस 30,000 से 70,000 तक हो सकती है।

और अगर हम प्राइवेट इंस्टिट्यूट की बात करें तो

प्राइवेट कॉलेज में 80,000 से लेकर डेढ़ लाख तक हो सकती है।

LLM की जो फीस होती है वह हर एक कॉलेज में अलग-अलग होती है लेकिन फिर भी हम

आपको एक अनुमानित फीस बता रहे हैं जिससे आप भी फीस के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं।

अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से LLM करते हैं तो एक साल की फीस 30,000 से 70,000 तक हो सकती है।

और अगर हम प्राइवेट इंस्टिट्यूट की बात करें तो

प्राइवेट कॉलेज में 80,000 से लेकर डेढ़ लाख तक हो सकती है।

साथियों जैसा कि हम पहले

बता चुके हैं की हर एक कॉलेज और विश्वविद्यालय की फीस कम और ज्यादा हो सकती है

और यह पूर्ण रूप से निर्भर करता है की वह किस तरीके का कॉलेज/इंस्टिट्यूट है और कहां पर है?
क्योंकि हर एक कॉलेज की फीस में कुछ ना कुछ अंतर देखने को जरूर मिलता है।

लेकिन फिर भी आपको अनुमान जरूर लग गया होगा की फीस कितनी होती है।

तो अगर आप LLM का कोर्स कर लेते हैं तो इसके बाद जॉब कहां मिलेंगी आइए जानते इसके बारे में

LLM ke Baad Job options

तो यदि आप LLM कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आपके पास जॉब की कमी महसूस नहीं होगी

क्योंकि आपके पास कई सारे ऑप्शन होते हैं आप चाहें तो लॉयर या फिर एडवोकेट बन सकते हैं

और इसके अलावा लीगल एडवाइजर भी बन सकते हैं। या फिर आप एकेडमिक में जा सकते हैं

यानी कि आप कॉलेज में स्टूडेंट को भी पढ़ा सकते हैं कहने का तात्पर्य यही है

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए llm kya hota hai

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स

कि आपके पास बहुत सारे जॉब के ऑप्शन रहते हैं लेकिन यह आपके ऊपर डिपेंड करता है

कि आपको किस फील्ड में जाना है।

LLM के बाद सैलरी कितनी होती है

यह सवाल आपके मन में तो जरुर आ रहा होगा कि LLM करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है।

देखिए इस जबाव के लिए आपको ध्यान से समझना होगा

अगर आपने किसी टॉप यूनिवर्सिटी से अच्छे नंबरों के साथ LLM किया है तो आप कम से कम 8-10 लाख सालाना से शुरुआत कर ही सकते हैं। अगर खुद की प्रेक्टिस करते हैं तो बहुत अच्छी सैलरी आप कमा सकते हैं।

और आपने सुना भी होगा कि बड़े वकील एक हियरिंग का लाखों रुपया लेते हैं। यानि अगर आप में टैलेंट है तो आप भी भरपूर कमाई कर सकते हैं। फिर भी एक एवरेज आमदनी की बात की जाए तो आप सालाना 5 से 8 लाख तो कमा ही सकते हैं।

और वही अगर आप पार्टिकुलर फील्ड में एक्सपर्ट हो जाएं तो ठीक-ठाक सैलरी प्राप्त कर सकते हैं

LLM करने के फायदे

खास तौर पर देखा जाए तो LLM करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको कानून के बारे में बहुत अच्छे से नॉलेज भी हो जाती है।

और यदि आप जॉब नहीं करना चाहते हैं खुद का बिजनेस Consultancy, Law Firm शुरू करना चाहते हैं तो आप डेफिनेटली कर सकते हैं आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी

कहने का तात्पर्य है यह है कि इस फील्ड में अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं। लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कैसा एक्सपीरियंस है और किस जगह पर कार्यरत है।

Conclusion

तो साथियों आज के इस आर्टिकल में आप ने जाना कि LLM kya hota hai और अगर आपके मन में कोई सवाल अथवा सुझाव या फिर किसी अन्य टॉपिक के बारे में जानना चाहते हैं तो भी जरूर बताएं
और ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

धन्यवाद

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

Share

Leave a Comment

x