Navy me jane ke liye kya karna chahiye – नेवी ऑफिसर कैसे बनें

Last updated on November 7th, 2023 at 06:07 pm

क्या साथियों आप भी जानना चाहते हैं? Navy me jane ke liye kya karna chahiye / नेवी ऑफिसर कैसे बनें ? आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर जानकारी देने वाले हैं

Navy me jane ke liye kya karna chahiye

नेवी में जाने के लिए 12th मैथ सब्जेक्ट से पास करनी चाहिए उसके बाद NDA नेवी का फॉर्म भरना चाहिए

होता क्या है साथियों आज के समय में अधिकतर युवाओं का सपना सेना में जाने का होता है और बीते कुछ वर्षों से भारतीय नौसेना (Navy Force) युवाओं का पसंदीदा नौकरी होता जा रहा है.

साथियों नेवी के अधिकारी को सम्मान के साथ ही अच्छा वेतन भी मिलता है.

और अन्य सरकारी सुविधाएँ भी दी जाती है.और इसी वजह से आज के समय में

अधिकांश छात्र-छात्राएं नेवी में नौकरी पाना चाहते हैं. हालाँकि Navy में जॉब मिलना इतना आसान नहीं है, प्रति वर्ष लाखों छात्र- छात्राएं नेवी के लिए आवेदन करते हैं,

लेकिन उनमें से कुछ छात्र ही भारतीय नौसेना में ऑफिसर बन पाते हैं.

नेवी में नौकरी पाना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है.

अगर आप में नेवी ऑफिसर बनने की इच्छा है,तो आप ये आर्टिकल Navy me jane ke liye kya karna chahiye / नेवी ऑफिसर कैसे बनें ? शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िए

जिससे आपको पूरी जानकारी मिले और बाद में आप

नेवी ऑफीसर बनने के लिए तैयारी करें फिर आपको भविष्य में नेवी में जॉब पाने से कोई नहीं रोक सकता

तो इसके लिए आपको सबसे पहले Navy me jane ke liye kya karna chahiye के बारे

जानकारी होना जरुरी है. और फिर आपको अपनी पढ़ाई भी मेहनत और ईमानदारी के साथ करनी होगी और साथ ही साथ आपको अपनी फिटनेस पर भी ध्यान रखना होगा

Indian Navy को हिंदी में क्‍या कहा जाता है?

Indian Navy Meaning in Hindi – हिंदी भाषा में इंडियन नेवी को भारतीय नौसेना के नाम से जाना जाता है।

साथियों हमारा भारत देश एक विशाल देश है,

और हमारे देश की सीमाएं अनेक देशों से मिलती हैं। साथ ही भारत देश के हिस्से में एक बड़ा समुद्री इलाका भी आता है।

और हमारे देश की रक्षा करने के लिए सरकार द्वारा तीन तरह की सेनाओं का गठन किया गया है –

(1) भारतीय नौसेना (Indian Navy)
(2) भारतीय वायुसेना (Indian Air force)
(3) भारतीय थल सेन ( Indian Army)

लेकिन हम यहां पर केवल इंडियन नेवी भारतीय नौसेना के बारे में ही बात करेंगे क्योंकि यह आर्टिकल Navy me jane ke liye kya karna chahiye / नेवी ऑफिसर कैसे बनें ? के बारे में है-

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं भारत देश के हिस्से में एक बड़ा समुद्री इलाका आता है.

और इन्ही समुद्री सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी Indian Navy के कन्धों पर होती है,

जो की जल मार्ग से आने वाले दुश्मनों से देश की रक्षा करते हैं.

और यदि आप भी भारतीय नौसेना में रहकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपको यह जरूर जानना चाहिए – Navy me jane ke liye kya karna chahiye / नेवी ऑफिसर कैसे बनें ?

जैसा कि हम सब जानते है कि हमारी समुद्री सीमा के अंदर तेल व प्राकृतिक गैस के संसाधन, और जलीय जीव अधिक मात्रा में पाए जाते हैं.

और इतना ही नहीं समुद्री क्षेत्र से होकर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार के तहत माल वाले जहाज भी गुजरते है.

और ऐसे में हमारी समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए Indian Navy पूरी तरह से समुद्र में तैनात रहती है. चलिए साथियों सबसे पहले यह जान लेते हैं की भारतीय नौसेना क्या है?

Indian Navy kya hai – भारतीय नौसेना क्या है?

यदि हम बात करें की भारतीय नौसेना क्या है? तो भारतीय सेना तीन अंगों में विभाजित है. जैसे- थल सेना, वायु सेना और जल सेना. अंग्रेजी में जल सेना (नौसेना) को ‘Navy’ कहा जाता है.

नेवी का मतलब– एक ऐसी सेना जो किसी देश की समुद्री सीमा की रक्षा करती है. नौसेना समुद्र में रहती है, और जहाजों पर चढ़कर समुद्री आक्रमणों से देश सुरक्षा के लिए हर दम तत्पर रहती है.

देश को सभी तरह से सुरक्षित रखने के लिए सरकार प्रति वर्ष नौसेना, वायुसेना, और थलसेना के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करती है. जो व्यक्ति सेना में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं, वह नेवी ज्वाइन कर सकते हैं.

और यदि आप भी नेवी में जाने का सपना देख रहे हैं तो आप पहले Navy me jane ke liye kya karna chahiye / नेवी ऑफिसर कैसे बनें के बारे जानें और बाद में अपनी पढ़ाई पूरी करके नेवी ऑफिसर बन सकते हैं.

दूसरे शब्दों में कहें तो “ भारतीय सेना का सामुद्रिक अंग है जो कि 400 वर्षों के अपने गौरवशाली इतिहास के साथ न केवल भारतीय सामुद्रिक सीमाओं अपितु भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की भी रक्षक भारतीय नौसेना रही है.

साथियों हम आपको बता दें कि भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा अधिकारी नौसेना अध्यक्ष होता है

Indian Navy की सर्वोच्च कमान भारत के राष्ट्रपति के पास होती है.

आज के समय में अनेकों स्टूडेंट इंडियन नेवी में जाने का सपना देखते हैं.

और उनमें से बहुत से छात्र अपनी मेहनत एवं लगन के बल पर जॉब भी हासिल कर लेते हैं।

कुछ ऐसे ही एग्जाम के बारे में बात करते हैं जिससे कि आप अच्छी तरह से समझ सकें कि Navy me jane ke liye kya karna chahiye और कौन-कौन से Exam होते हैं-

जिन्हें आप क्लियर करने के बाद इंडियन नेवी में जॉब कर सकते हैं।

10th के बाद इंडियन नेवी

उससे पहले बात करते हैं कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में-

साथियों अगर आप इंडियन नेवी में जाना चाहते हैं- या भारतीय नौसेना में जाने का सपना देख रहे हैं तो उसके लिए आपके पास कई ऑप्शन है –

अगर आप 10th के बाद इंडियन नेवी में जाना चाहते हैं – तो आप MR और NMR के द्वारा जा सकते हैं. और यदि आपके 10th में मार्क्स कम भी है, फिर भी आप MR और NMR के द्वारा भारतीय नौसेना में जा सकते हैं।

और अगर आप 12th के बाद नेवी में भी में जाना चाह रहे हैं तो -आप SSR के द्वारा भारतीय नौसेना का अंग बन सकते हैं.

यह आपके मार्क्स पर डिपेंड नहीं करता है, कि आपके कितने अंक है और यदि आपके पासिंग मार्क्स हो फिर भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कुछ एग्जाम के बारे में विस्तार से- जिससे कि आप भी यह जान सके Navy me jane ke liye kya karna chahiye / नेवी ऑफिसर कैसे बनें और कौन – कौन से वे एग्जाम है जिनके द्वारा बाद आप नेवी में अपना करियर बना सकते हैं।.

तो चलिए शुरू करते हैं-

(1) Details about NDA Examination

साथियोंNDA का फुल फॉर्म होता है – National Defence Academy जिसे हिंदी भाषा में “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी” कहा जाता है.

इस एग्जाम को UPSC यानी की Union Public Service Commission (संघ लोक सेवा आयोग ) कंडक्ट कराती है।

अगर आप भारतीय नौसेना में आप एक (Indian Navy Officer) अधिकारी के पद पर काम करना चाहते हैं. तो आप NDA के द्वारा Indian Navy ज्वाइन कर सकते हैं।

Education Qualification

अगर बात करें एजुकेशन क्वालीफिकेशन की तो आपने 10+2 कंप्लीट किया हो वह भी साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स) में 70% अंक होने चाहिए,

और साथ ही साथ इंग्लिश सब्जेक्ट का होना अति आवश्यक है जिसमें आप कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण किया हो.

साथियों हम आपको बता दें की अगर आपने पासिंग मार्क्स ही प्राप्त किए हैं फिर भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें यह जरूरी नहीं है कि आपके 60%या 70% मार्क्स ही हो.

बात करें अगर हम Age Limit की तो आप यदि आप नेवी में जाना चाहते हैं तो आप की उम्र 16.5 साल से 19.5 के बीच होनी चाहिए.

तब आप NDA के through अप्लाई कर सकते हैं. और आप भविष्य में भारतीय नौसेना अधिकारी के पद पर तैनात रह सकते हैं।

तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Navy me jane ke liye kya karna chahiye से संबंधित पूरी जानकारी

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर

(2) Details About SSR Examination

SSR का मतलबSenior Secondary Recruit होता है,

इसे हिंदी भाषा में “वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती” कहते हैं साथियों अगर अभ्यर्थी SSR एग्जामिनेशन क्लियर कर लेते हैं,

तो कैंडिडेट नेवी में Sailor यानी की (नाविक) बन सकते हैं,
नाविक इंडियन नेवी के सिपाही होते हैं। SSR में मुख्यतः नॉन टेक्निकल पोस्ट पर भर्ती होती है।

Education Qualification

बात करें एजुकेशन क्वालिफिकेशन की तो साथियों अगर आप

12th के बाद नेवी में जाना चाहते हैं, तो आप SSR के द्वारा भारतीय नौसेना का हिस्सा बन सकते हैं.

एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात की जाय तो इसके लिए

कैंडीडेट्स 10वीं और 12वीं परीक्षा (PCM) यानी कि फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स से कंप्लीट किया हो.

इसमें भी यदि आपके कम अंक है फिर भी आपको कोई समस्या नहीं होगी

आप इसके लिए आवेदन निश्चित रुप से कर सकते है।

और यदि अभ्यर्थी 12वीं के समकक्ष परीक्षा PCM के साथ उत्तीर्ण की है

जैसे – Diploma In Engineering यानी कि अगर आपने पॉलिटेक्निक कोर्स किया है तब भी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

लेकिन यहां पर आपको ध्यान रखना है Age Limit की क्योंकि Sailor (नाविक) की पोस्ट के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए।

सबसे ध्यान देने योग्य बात यह है की आवेदक अविवाहित होना चाहिए. अविवाहित पुरुष & महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

तो साथियों उम्मीद करते हैं आपकों यह जानकारी Navy me jane ke liye kya karna chahiye समझ पा रहे होगें की इन एक्जाम को क्लीयर करने के बाद नेवी ऑफिसर बन सकते हैं आइए और भी आगे कुछ एक्जाम के बारे में बात करते हैं.

(3) Details About NA Examination

NA यानी की Naval Academy जिसे हिंदी में नौसेना अकादमी कहते हैं.

NA एग्जाम के द्वारा आप भारतीय नेवी ज्वाइन कर सकते हैं.

और इस परीक्षा को भी UPSC ही आयोजित कराती है।
अगर बात की जाए जॉब प्रोफाइल की तो Indian Navy Officer (भारतीय नौसेना अधिकारी) जॉब प्रोफाइल होती है। जो की NA एग्जाम के द्वारा।

Education Qualification

साथियों अगर शैक्षणिक योग्यता के बारे में बात की जाए तो NA एग्जाम के लिए 10+2 पास करना अनिवार्य है और साथ ही ,फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ। तभी आप NA एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

साथियों अगर बात करें एज लिमिट क्राइटेरिया की तो 16.5 से 19.5 के बीच होनी चाहिए

जिससे आप NA Examination के द्वारा इंडियन नेवी ऑफिसर (भारतीय नौसेना अधिकारी) में अपना करियर बना सकते हैं।

Navy me jane ke liye kya karna chahiye पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

(4) Details About Navy MR Examination

Navy MR का full form होता है – “Navy Matric Recruit” नेवी एमआर को हिंदी भाषा में नौसेना मैट्रिक भर्ती भी कहते हैं।

साथियों नेवी एमआर की पोस्ट में 3 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होती है

1 Chef (बावर्ची) (MR)
2 Steward (MR)
3 Sanitary Hygienst (MR)

Education Qualification

बात अगर educational qualification की करें तो, Navy MR candidate का 10वीं पास होना अनिवार्य है या फिर आपने 12th किया है तब भी आप अप्लाई कर सकते।

उम्मीदवार की age limit 17 से 20 वर्ष होनी चाहिए यानी

नेवी MR में भर्ती चाहने वाले उम्मीदवार की उम्र 17 साल से कम और 20 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

सबसे ध्यान देने योग्य बात यह है की आवेदक अविवाहित होना चाहिए. अविवाहित पुरुष & महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

(5) Details About Navy AA Examination

दोस्तों Navy AA यानी कि इसका मतलब Artificer Apprentice (आर्टिफिशर अप्रेंटिस) होता है.
इसे इंडियन नेवी का “X ग्रुप” कहा जाता है।

जो अभ्यर्थी सेना में टेक्निकल विभाग ज्वाइन करना चाहते हैं

उनके लिए आर्टिफीसर अप्रेंटिस बहुत सही है. क्योंकि AA इंडियन नेवी में एक टेक्निकल जॉब है।

साथियों अगर आप AA (आर्टिफिशर अप्रेंटिस ) के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो उ

ससे पहले यह जरूर जान ले कि उसके योग्य है कि नहीं, क्योंकि कोई भी कार्य करने से पहले उसके बारे में जान लेना बहुत जरुरी है

Eligibility for Indian Navy – भारतीय नौसेना के लिए योग्यता

साथियों इंडियन नेवी में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को 10th और 12th कक्षा में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी का हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है।

आवेदन करने वाले Male कैंडिडेट्स की न्यूनतम hight 157 सेमी. और महिलाओं की न्यूनतम hight 152 सेमी. होनी चाहिए।

आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

भारतीय नौसेना में अप्लाई करने के लिए Age 16.5 से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए।

अगर हम बात करें chest (छाती) की माप की तो यह केवल पुरुषों में ही होता है, पुरुषों की चेस्ट सामान्य स्थिति में 175 सेमी. होनी चाहिए

चेस्ट का फुलाव कम से कम 5 सेंटीमीटर होना चाहिए।

अर्थात् Chest फुलाने पर 180 से 182 सेमी. होनी चाहिए।

आवेदक का कलर ब्लाइंडनेस यानी ठीक प्रकार से रंगों की पहचान ना कर पाने को colour blindness कहते हैं। यह रोग आंखों में नहीं होना चाहिए।

अभ्यर्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। और किसी भी तरह की हड्डियों की समस्या नहीं होनी चाहिए।

आइए दोस्तों अब यह भी जान लेते हैं कि भारतीय नौसेना में भर्ती प्रक्रिया क्या है?/ Navy me jane ke liye kya karna chahiye / नेवी ऑफिसर कैसे बनें

Indian Navy Join Kaise Kare – नेवी ऑफिसर कैसे बनें

Indian Navy ऑफिसर के लिये आपको परीक्षा से होकर गुजरना होगा।

इंडियन नेवी में भर्ती के लिये समय समय पर विज्ञापन जारी किये जाते हैं।

साथियों हम आपको बताते चलें कि आपको अपना फार्म इसी डिमांड के आधार पर भरना होगा जिसके बाद आपको परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। यह परीक्षा 3 भागों में होती है

Written Test (लिखित परीक्षा)

Fitness Test (फिटनेस परीक्षण )

Medical Checkup (चिकित्सा जांच)

सबसे पहले भाग में लिखित परीक्षा देनी होती है।

दूसरे भाग में फिटनेस टेस्‍ट तथा मेडिकल जांच से गुजरना होता है.

सबसे लास्ट में आपका इंटरव्यू लिया जाएगा।

और यदि आप तीनों ही Test में पास हो जाते हैं,

तो आपको Indian Navy ऑफिसर बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

तो साथियों वही अगर बात करें की नेवी ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कैसे करें?

या Navy me jane ke liye kya karna chahiye तो आप बिल्कुल भी परेशान न हो,

क्योंकि हम यहीं जानने वाले है. Navy me jane ke liye kya karna chahiye और किस तरह से तैयारी करें?.

How to Prepare for Indian Navy – नेवी की तैयारी कैसे करें

साथियों सबसे पहले आप जिस भी पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं

उस पद के लिए योग्यता और उसके लिए होने वाले परीक्षाओं का अध्ययन करें.

उसके बाद परीक्षाओं के पैटर्न को समझें और उनके लिए तैयारी करने की जानकारी इकट्ठा करें.

लिखित परीक्षा की तैयारी करने के लिए पिछले सालों के पेपर डाउनलोड करें। और उनके अनुसार अपनी तैयारी करें।
जब भी आप क्वेश्चन हल करें तो उसकी गति थोड़ा तेज होनी चाहिए।

और जब एक प्रश्न कई बार हल करेंगे तो आपको अनुभव भी हो जाएगा।

जो भी कैंडिडेट इंडियन नेवी का एग्जाम पास किया है।

उन लोगों से परीक्षा पास करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य की जानकारी अवश्य ले.

आजकल हर एक कंपीटेटिव एग्जाम या फिर सरकारी नौकरियों के लिए

होने वाले हर एग्जाम में GK के प्रश्न पूछे जाते हैं.

इसलिए GK से संबंधित प्रश्नों की तैयारी जरूर करें ताकि जो भी जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाए वह आपका गलत ना हो.

और नेवी में जाने के लिए आपको इंग्लिश भाषा लिखना, पढ़ना और बोलना भी आना चाहिए.

इंडियन नेवी के एग्जाम में मैथमेटिक्स से भी प्रश्न पूछे जाते हैं

इसीलिए मैथमेटिक्स से संबंधित प्रश्नों की तैयारी अवश्य करें।

जैसा कि साथियों हम सबको पता है इंडियन नेवी की पोस्ट पाने के लिए

कठिन मेहनत और परिश्रम करना पड़ता है.
यहां तक कि कभी-कभी कुछ लोग असफल भी हो जाते हैं।

लेकिन साथियों आप अपने मन में एक सकारात्मक सोच बनाए रखें। क्योंकि धैर्य रखना बहुत जरूरी है।

जैसा की हम और आप सभी लोग जानते हैं की जो भी लोग

इंडियन नेवी की परीक्षा पास करते हैं वह भी एक विद्यार्थी ही होते हैं।

Conclusion – Navy me jane ke liye kya karna chahiye

तो साथियों हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी

Navy me jane ke liye kya karna chahiye / नेवी की तैयारी कैसे करें? पसन्द आई हो तो

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अब भी यदि

Navy me jane ke liye kya karna chahiye आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल हो

तो आप कमेंट करके निसंदेह पूछ सकते हैं.और हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे.

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

धन्यवाद

Share

10 thoughts on “Navy me jane ke liye kya karna chahiye – नेवी ऑफिसर कैसे बनें”

Leave a Comment

x