Surgery Doctor kaise bane – सर्जन डॉक्टर कैसे बने

Last updated on November 7th, 2023 at 04:11 pm

साथियों आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले हैं Surgery Doctor kaise bane यानि कि सर्जन कैसे बनें डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं,

इनका क्या काम होता है और बनने के लिए कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए, कौन से कोर्स करने होते हैं आदि से जुड़ी हुई सभी जानकारियों के बारे में

Surgery Doctor kaise bane

12वीं बायोलॉजी विषय से पास करें

NEET UG परीक्षा उत्तीर्ण करें

एमबीबीएस या समतुल्य कोर्स की पढाई पूरी करें

NEET PG परीक्षा उत्तीर्ण करें

मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) कम्पलीट करे

एमएस के बाद एम.सी.एच भी कर सकते हैं

सर्जन कैसे बनें से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, आप आर्टिकल आखिरी तक पढ़ें

क्योंकि साथियों सर्जन डॉक्टर को सर्जरी करने का मौका मिलता है यानी कि सर्जन डॉक्टर किसी भी खराब अंग को सही करने में सक्षम होता है.

सर्जन डॉक्टर हृदय का भी ऑपरेशन कर सकते हैं ,ब्रेन ट्यूमर के लिए भी सर्जन डॉक्टर की आवश्यकता होती है तब भी सर्जन डॉक्टर की सहायता से ही यह इलाज किया जाता है।

जैसा कि आप जानते हैं कि सर्जन डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई तो करनी ही पड़ती है और इसके साथ ही यह भी आवश्यक है कि सर्जन डॉक्टर स्पेशलिस्ट भी हो

सर्जन अपने आप में डॉक्टर की बहुत बड़ी उपाधि है इस फील्ड में सैलरी और सम्मान दोनों ही प्राप्त होता है तो आइए साथियों आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं Surgery Doctor kaise bane

सर्जन डॉक्टर कौन होता है?

Surgeon एक फिजीशियन (physician) होता है जो कि – आर्थोपेडिक (Orthopedic) कार्डियोथोरेसिक (Cardiothoracic )और न्यूरोलॉजिकल (Neurological) फील्डों में स्पेशलिस्ट होता है।

जो डॉक्टर सर्जरी में स्पेशलिस्ट यानी की विशिष्ट हो वह Surgeon कहलाता है।

साथियों आज के समय में मेडिकल फील्ड में टेक्निकल एडवांसमेंट बढ़ने से सर्जन के लिए ऑपरेशन करना पहले की तुलना में आसान हुआ है लेकिन फिर भी सर्जन होना बहुत ही बड़ी रिस्पांसिबिलिटीज वाला प्रोफेशन है

अगर आप भी मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं और एक सर्जन की रिस्पांसिबिलिटी को उठाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है

क्योंकि Surgery Doctor kaise bane से संबंधित हमने पूरी जानकारी दी है इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़िए।

चलिए साथियों सबसे पहले जान लेते हैं कि सर्जन डॉक्टर किसे कहते हैं

Surgery Doctor kaise bane | (सर्जन किसे कहते हैं)

सर्जन एक शल्य चिकित्सक होते हैं जो कि ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी का कार्य करते हैं। इनके अलग-अलग समय और स्थानों में अलग नियम होता है। एक आधुनिक सर्जन लाइसेंस प्राप्त चिकित्सक भी होता है।

सर्जन डॉक्टर का क्या काम होता है?

तो दोस्तों सर्जन एक डॉक्टर ही होता है लेकिन यह वह डॉक्टर होता है. जो ऑपरेशन थिएटर में रोगी का ऑपरेशन ( सर्जरी शल्य, चीर_ फाड़, सर्जरी ) करता है।

सर्जन का कार्य हमेशा रिस्क भरा ही होता है। क्योंकि पेशेंट के शरीर की चीर फाड़ यानी सर्जरी करना कोई आसान काम नहीं है।

क्योंकि ऑपरेशन थिएटर में गंभीर मरीजों को ही भेजा जाता है जिन्हें ठीक करने की जिम्मेदारी सर्जन की होती है।

साथियों यदि आप भी सर्जन बनना चाहते हैं तो उसके लिए अपने आप को बहुत मजबूत बनाकर रखना होगा। क्योंकि आप्रेशन के दौरान शरीर के अंगों के चीर फाड़ ही करनी होती है।

तो चलिए साथियों Surgery Doctor kaise bane को जानने के साथ साथ यह भी जान लेते हैं कि सर्जन कितने प्रकार के होते है-

सर्जन डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं?

सर्जन डॉक्टर कई प्रकार के हो सकते हैं लेकिन उनमें से कुछ विशेष प्रकारों के बारे में हमने नीचे के आर्टिकल में जानकारी दी है –

आर्थोपेडिक सर्जन

प्लास्टिक सर्जन

ओरल सर्जन

हार्ट सर्जन

जनरल फिजिशियन

गाइनेकोलॉजिस्ट

न्यूरो सर्जन

कार्डियोलॉजिस्ट

ऑडियोलॉजिस्ट

तो साथियों इनके अलावा और भी अनेक प्रकार के सर्जन होते हैं। अब आइए बात करते हैं मुख्य टॉपिक पर Surgery Doctor kaise bane

Surgery Doctor kaise bane | सर्जन डॉक्टर कैसे बने

सर्जन बनने के लिए आपको MCI (Medical Council of India) से रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री लेनी होगी।

जिसके बाद आपको General Surgery में MS (Master of Surgery) की डिग्री लेनी होगी। तभी आप एक सर्जन के रूप में अभ्यास कर सकेंगे।

इसके बाद आप सर्जरी में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं। साथियों अगर आप को surgery specialist बनना है।

तो आपको एक ऐसे इंस्टीट्यूट्स से M. Ch यानी की Master of Chirurgiae की डिग्री लेनी होगी, जो Medical Council of India से अप्रूवड हो.

M.Ch एक सुपर स्पेशलिस्ट कोर्स है। जो की 3 वर्षों में पूरा होता है। और M.Ch कर रहे उम्मीदवार सर्जरी की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

साथियों हम आपको बताते चलें कि की मास्टर डिग्री करने से पहले आपको बैचलर डिग्री लेनी होगी जिसे एमबीबीएस (MBBS) कहते हैं आइए जान लेते हैं कि MBBS कैसे कर सकते हैं-

Surgery Doctor kaise bane जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

एमबीबीएस (MBBS) कैसे करें?

अगर आपको एमबीबीएस करना है तो सबसे पहले आपके पास

12th में भौतिकी विज्ञान (physics) रसायन विज्ञान (chemistry ) और

जीवविज्ञान (biology) में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

फिर उसके बाद आपको NEET एग्जाम के लिए उपस्थित होना होगा।

जो कि सबसे महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा है।

NEET एग्जाम क्लियर करने के बाद रैंक के आधार पर

आपको गवर्नमेंट या प्राइवेट कॉलेज दे दिया जाता है।

जिसमें आप अपने एमबीबीएस की पढ़ाई सफलता पूर्व कर सकते हैं.

MBBS और 1 साल की इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आप M.S जनरल सर्जरी कर सकते हैं।

Surgeon बनने के लिए आपके पास ये कुछ जरूरी अन्य स्किल्स भी का होना बहुत जरूरी है

सर्जन बनने के लिए इंपॉर्टेंट स्किल्स (skills)

सर्जन के अंदर दया की भावना होना आवश्यक है

लंबे समय तक काम करने की क्षमता का होना सर्जन में जरूरी है

सर्जन को इमोशनली स्ट्रांग होना भी जरूरी है. जिससे वह मरीज की हालत

देखकर परेशान ना हो और पेशेंट के साथ अच्छे से डील कर सके।

लेटेस्ट सर्जिकल टेक्निक्स के बारे में हमेशा सर्जन को अपडेट रहना चाहिए

यानी की नई-नई तकनीकों को सीखना चाहिए। जो उसके कार्य को और भी स्मार्ट बना सकती है।

सर्जन को टीम के साथ काम करना आना चाहिए जैसे की एक टीम प्लेयर और करता है।

सर्जन को (discipline ) में रहना आना चाहिए।

एक सर्जन में स्ट्रांग एनालिटिकल स्किल और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल होनी चाहिए।

आशा करते हैं कि आप अच्छे से समझ गए होंगे Surgery Doctor kaise bane

अब जान लेते हैं की डॉक्टर बनने में कितना समय लगता है.

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?
एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

BSc Nursing kya hoti hai

BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye

डॉक्टर बनने में कितने साल लगते हैं?

डॉक्टरअलग-अलग प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं।

और हर एक कोर्स को complete करने में अलग अलग समय लगता है।

MBBS डॉक्टर बनने के लिए आपको 4.5 साल का कोर्स करना होता है।

और साथ ही साथ 1 साल की इंटर्नशिप करनी होती है। उसके बाद आप डॉक्टर बन सकते हैं।

MBBS को कंप्लीट करने के पश्चात आप मास्टर डिग्री surgeon specialist होने के लिए कर सकते हैं।

यदि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं।

तो आपको अपने मन में धैर्य रखना होगा। क्योंकि यह काफी लंबा समय होता है।

और बहुत लंबे समय के बाद आप विशिष्ट डॉक्टर बनने में सक्षम होते हैं।

आइए साथियों जान लेते हैं कि वे कौन कौन से कोर्स है

जिन्हें करने के बाद आप आप डॉक्टर बन सकते हैं।

कुछ स्पेशलाइजेशन कोर्स इस प्रकार है।

1 Master of chirurgiae in Neurosurgery
2 Master of chirurgiae in Oncology
3 मास्टर ऑफ chirurgiae इन cardio thoracic surgery
4 मास्टर ऑफ chirurgiae इन Gastrointestinal surgery
5 मास्टर ऑफ chirurgiae इन plastic Surgery
6 मास्टर ऑफ chirurgiae इन सर्जिकल ऑन्कोलॉजी
7 मास्टर ऑफ chirurgiae इन यूरोलॉजी
8 Master of chirurgiae in thoracic Surgery

तो साथियों यह होते हैं कोर्सेस जिन्हें करने के बाद आप एक कुशल एवं सक्षम डॉक्टर बन सकते हैं। साथियों Surgeon Doctor बनने के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या होता है.

एडमिशन प्रोसेस

MS (Master of Surgery) कोर्स में एडमिशन के लिए NEET PG एग्जाम क्वालीफाई करना होगा

भारत के कुछ टॉप कॉलेज

साथियों यहां पर हम आपको इंडिया के कुछ टॉप कॉलेजेस के नाम

शेयर कर रहे हैं, जहाँ से आप MS यानी कि Master of Surgery का कोर्स कर सकते हैं।

1. बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर

2. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल

3. फादर मुलर मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर

4. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़

5. कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज, कोयंबटूर

6. डेक्कन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, हैदराबाद

7. गवर्नमेंट किलपौक मेडिकल कॉलेज, चेन्नई

8. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, गुवाहाटी

9. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर

आशा करते हैं कि आप अच्छे से समझ गए होंगे Surgery Doctor kaise bane

सर्जन डॉक्टर कैसे बने अब जान लेते हैं की डॉक्टर का वेतन कितना होता है

Surgeon ki Salary kitni hoti hai

सरकारी MBBS डॉक्टर को 60,000 सैलरी प्रति माह मिलती है।

साथियों सैलरी का डिफरेंस सर्जन के स्पेशलाइजेशन के अनुसार होगा.

वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल में सैलरी 70,000 से लेकर ₹7,00000 पर मंथ हो सकती है।

और इसके अलावा सर्जन की स्किल्स, एक्सपीरियंस कार्य करने के हॉस्पिटल पर भी निर्भर करती है।

साथियों आप अपनी सैलरी पर ध्यान ना देकर अपने काम पर पूरा फोकस करेंगे तो यह सैलरी आपकी दिन प्रतिदिन और भी बढ़ सकती है।

सर्जन डॉक्टर कैसे बने

एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करे

नीट पीजी पास करके एमएस करें

एम.एस करने के बाद एम.सी.एच भी कर सकते हैं

Conclusion

तो साथियों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से समझ गए होंगे Surgery Doctor kaise bane

सर्जन डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल के माध्यम से देने की कोशिश की है.

साथियों आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो Surgery Doctor kaise bane

सर्जन डॉक्टर कैसे बने तो आप अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ शेयर करें।

ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके। साथियों आपके मन में कोई सवाल अथवा सुझाव है Surgery Doctor kaise bane से संबंधित तो आप निसंदेह कमेंट करके पूछ सकते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

धन्यवाद !

Share

3 thoughts on “Surgery Doctor kaise bane – सर्जन डॉक्टर कैसे बने”

Leave a Comment

x