BDS Course kya hota hai – योग्यता,फीस और सैलरी

Last updated on November 5th, 2023 at 04:55 pm

साथियों आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे BDS Course kya hota hai नमस्कार साथियों, आज के इस आर्टिकल में बीडीएस कोर्स क्या है? से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं।

साथियों अगर आप भी BDS कोर्स को करके Dental Doctor यानी कि

दांतो के डॉक्टर बनना चाहते हैं। या आप अपना भविष्य दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं।

तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने BDS Course kya hota hai |

यह कोर्स कैसे करें? से संबंधित पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं.

इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

साथियों अगर आप 12th पास करने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

क्योंकि अक्सर स्टूडेंट को आपने देखा होगा की ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद अपने करियर के बारे में सोचते हैं।

लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो की 12वीं कक्षा से ही अपने करियर के बारे में सोचने लगते हैं।

ऐसे में कुछ छात्र इंजीनियर, कलेक्टर, पुलिस, IAS, आईपीएस Officer, या फिर डॉक्टर बनना चाहते हैं।

और डॉक्टर बनने के लिए MBBS, BDS जैसे कोर्स करने होते हैं।

BDS कोर्स दातों के क्षेत्र से जुड़ा हुआ कोर्स है।

अक्सर आपने देखा होगा कि हॉस्पिटल में अलग-अलग तरह के डॉक्टर होते हैं।
जैसे कोई तो डॉक्टर ऑपरेशन करता है, कोई तो सर्जरी करता है,

कोई तो हड्डियों का डॉक्टर होता है, और कोई तो दांतो का डॉक्टर होता है।

साथियों दांतो का डॉक्टर बनने के लिए BDS कोर्स करना होता है।

आइए साथियों अधिक टाइम ना लेते हुए आगे बढ़ते हैं।

चलिए साथियों BDS Course kya hota hai को जानने से पहले यह जान लेते हैं BDS full form क्या होता है।

बीडीएस फुल फॉर्म

बीडीएस का फुल फॉर्म “बैचलर आफ डेंटल सर्जरी” होता है।

B – Bachelor of

D – Dental

S – Surgery

जिसे हिंदी भाषा में “दंत शल्य चिकित्सा स्नातक” कहते हैं।

BDS Course kya hota hai

बीडीएस एक डेंटल डिग्री कोर्स है। बीडीएस का पूरा नाम बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी होता है।

BDS मेडिकल फील्ड का MBBS के बाद दूसरा सबसे फेमस प्रोफेशनल कोर्स है।

यह 5 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है जिसके दौरान दांत के बारे में सब कुछ पढ़ाया जाता है

इस 5 साल के कोर्स के दौरान 4 साल प्रैक्टिकल और थियोरेटिकल

मेथड से दांत और उससे जुड़ी बीमारियों के बारे में

विस्तार से पढ़ाया जाता है, और आखिरी का 1 साल कंपलसरी इंटर्नशिप के लिए होता है।

और इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप सरकारी और

निजी हॉस्पिटल में दंत चिकित्सक के पद पर नौकरी कर सकते हैं।

साथियों डेंटल डॉक्टर बनने के लिए BDS एक प्रमुख कोर्स होता है

क्योंकि भारत में MBBS के बाद BDS ही मेडिकल फील्ड का एक ऐसा कोर्स है

जिसकी लोकप्रियता बहुत अधिक है।

साथियों इस कोर्स को आप 12th के बाद कर सकते हैं

इस कोर्स के दौरान आपको दांतो से जुड़ी हुई अनेक

बीमारियों के बारे में बताया जाता है और साथ ही आप को

किस प्रकार से इलाज करना चाहिए उसके लिए भी आपको प्रशिक्षण दिया जाता है।

तो दोस्तों BDS Course kya hota hai के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे

अब चलिए जान लेते हैं कि बीडीएस कोर्स करने के लिए क्या योग्यताएं (Eligibility) होनी चाहिए.

बीडीएस कोर्स के लिए योग्यता

बीडीएस कोर्स करना चाहते हैं तो स्टूडेंट का इंटरमीडिएट में

फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ

12th में कम से कम से 50% से 55% अंक होने ही चाहिए

इसके अलावा बीडीएस कोर्स करने के लिए सबसे पहले

आपको नीट एंट्रेंस एग्जाम ( National Eligibility Com Entrance Test ) पास करना अनिवार्य है।

बीडीएस में एडमिशन के समय छात्र की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए।

साथियों अब तक आपने जाना BDS Course kya hota hai और इसके लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? अब ये भी जान लेते हैं यह कोर्स कैसे कर सकते हैं?

बीडीएस कोर्स कैसे करें

12वीं पास करें ! बीडीएस कोर्स करने के लिए कैंडिडेट को

PCM (फिजिक्स केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स) सब्जेक्ट से 12th पास होना चाहिए।

और 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए।

BDS कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करें।

फिर उसके बाद आपको बीडीएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए NEET Exam क्वालीफाई करना पड़ता है। अगर NEET में आपके अच्छे मार्क्स आ जाते हैं

तो आपको आपके उच्चतम अंकों के आधार अच्छा कॉलेज दिया जाता है। जिसमें आप आसानी से बीडीएस कोर्स करने के लिए कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

बीडीएस कोर्स की पढ़ाई पूरी करनी होगी।

साथियों जैसे ही आप बीडीएस कोर्स करने के लिए अच्छे अंकों के साथ

एंट्रेंस एग्जाम क्लीयर करते हैं, तो आपको कॉलेज दिया जाता है।

जिसमें आपको बीडीएस कोर्स करने के लिए दाखिला लेना होता है। और जब आपका एडमिशन हो जाता है तो आपको 5 वर्ष तक कड़ी मेहनत करके पढ़ाई करनी होती है।

जिसमें आपको दंत चिकित्सक बनने के बारे में पढ़ाया जाता है।

और यदि आप सफलतापूर्वक बीडीएस कोर्स पूरा कर लेते हैं तो फिर आपको 1 साल की इंटर्नशिप पूरी करनी होती है।

इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आपको बीडीएस कोर्स की डिग्री प्रदान की जाती है।

जिसके बाद आप एक अच्छे Dentist doctor (दंत चिकित्सक) बन जाते हैं।

तो दोस्तों आपने जाना की BDS Course kya hota hai

अब आइए जान लेते हैं कि इस कोर्स को करने में कितनी फीस हमें देनी होगी।

बीडीएस की फीस कितनी है ?

साथियों यदि आप बीडीएस कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको फीस तो देनी ही पड़ेगी।

BDS course की फीस प्रत्येक कॉलेज में अलग-अलग होती है. अगर आप यह कोर्स सरकारी कॉलेज से कर रहे हैं तो वहां की फीस अलग होगी.

और यदि आप किसी प्राइवेट या निजी कॉलेज से कोर्स कर रहे हैं तो उस कॉलेज की फीस भी अलग होगी।

साथियों हम आपको बता दें कि अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से BDS course कोर्स करते हैं

तो एक अनुमान के अनुसार ₹2,00000 से लेकर ₹10 लाख तक देने पड़ सकते हैं। क्योंकि इस की अवधि 5 वर्ष होती है।

साथियों हम आपको एक उपाय बता दें कि अगर आप यह कोर्स करना ही चाहते हैं

तो आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं.

तो आप उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर वहां की फीस अवश्य पता कर ले।

साथियों आशा करते हैं कि BDS Course kya hota hai और इस कोर्स को करने में कितनी फीस देनी होती है .अब बात करते हैं कौन-कौन से विषय पढ़ने होते हैं.

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर

बीडीएस कोर्स के सब्जेक्ट (Subject of BDS Course)

साथियों हम आपको बताते चलें कि बीडीएस की डिग्री को डेंटल काउंसिल आफ इंडिया यानी की DCI के द्वारा रेगुलेट किया जाता है. बीडीएस में पढ़ाए जाने वाले विभिन्न विषयों के सूची इस प्रकार है _

फर्स्ट ईयर सब्जेक्ट

1. डेंटल एनाटॉमी, एम्ब्रियोलॉजी और ओरल हिस्टोलॉजी।
2. सामान्य मानव शरीर क्रिया विज्ञान और जैव रसायन
3. भ्रूण विज्ञान और उत्तर विज्ञान सामान्य शारीरिक संरचना।

सेकंड ईयर सब्जेक्ट

1. दंत चिकित्सा सामग्री
2. टेक्निकल कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री
3. जनरल एंड डेंटल फार्मोकोलॉजी एंड थेरैप्यूटिक्स
4. जनरल पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी।

थर्ड ईयर सब्जेक्ट

जनरल सर्जरी
सामान्य दवा
ओरल पैथोलॉजी

फोर्थ ईयर एंड (फाइनल ईयर) सब्जेक्ट

1. रूढ़िवादी दंत चिकित्सा
2. सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा
3. ओरल एंड मैक्सीलर्लोफैसियल सर्जरी
4. बाल चिकित्सा और निवारक दंत चिकित्सा
5. प्रोस्थोडॉन्टिक्स एंड क्रॉउन एंड ब्रिज
6. ऑर्थोडॉन्टिक्स और डेंटोफैसियल ऑर्थोपेडिक्स
7. अवधि ऑंकोलॉजी
8. ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी

बीडीएस कोर्स के लिए श्रेष्ठ कॉलेज (Best College’s for BDS Course)

मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस दिल्ली

श्री बांके बिहारी डेंटल कॉलेज गाजियाबाद

इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बाराणसी

मानसरोवर कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस भोपाल

गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुम्बई

श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ

आर अहमद डेंटल कॉलेज, कोलकाता।

साथियों अगर आप को BDS Course kya hota hai पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

BDS Course karne ke fayde

साथियों आज के समय में दांतों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

जिस वजह से डेंटल डॉक्टर का काम भी बढ़ रहा है। इसी वजह से काफी ज्यादा dental hospital भी खुल रहे हैं.

साथियों आप के पास में कोर्स के बाद दो ऑप्शन होते हैं।

पहला तो ये कि आप BDS के बाद में जॉब करें या फिर अपना Dental Clinic चला सकते हैं।

अगर आप बीडीएस कोर्स करते हैं तो आपको नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। क्योंकि इस कोर्स को करने बाद आप एक डॉक्टर बन जाते हैं।

बीडीएस करने के बाद आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख सकते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद अच्छी खासी सैलरी मिलती है और साथ ही साथ लोगों की सेवा करने का अवसर मिलता है।

बैचलर आफ डेंटल सर्जरी कोर्स करने के बाद आप एक ओरल पैथोलॉजिस्ट,

डेंटल सर्जन और डेंटल असिस्टेंट जैसे नौकरी के अवसर मिलते हैं।

डेंटिस्ट डॉक्टर बनने के बाद आप सरकारी या निजी अस्पताल में भी नौकरी कर सकते हैं। ऐसे कई ऑप्शन है जिन पदों पर आप नौकरी कर सकते हैं।

BDS Course ke baad Job Profiles

1. डेंटल असिस्टेंट
2. पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट
3. मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव / सेल्स रिप्रेजेंटेटिव
4. डेंटल हीगेनिस्ट
5. डेंटल सर्जन
6. कंसलटेंट
7. पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट।

BDS Doctor ki Salary kitni hoti hai

डेंटिस्ट डॉक्टर बनने के बाद शुरुआती तौर पर सैलरी 20,000 से 35000 तक हो सकती है।

और जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है। तो आप का वेतन भी बढ़ता रहता है।

और यदि आप अपना खुद का डेंटल क्लीनिक चलाते हैं तो आप इससे अधिक भी आय प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion – BDS Course kya hota hai

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप को BDS Course kya hota hai आर्टिकल पसंद आया होगा।

क्योंकि हमने BDS Course kya hota hai से संबंधित पूरी जानकारी दी है।

आपके मन में कोई सुझाव या सवाल हो तो आप कमेंट करके निसंदेह पूछ सकते हैं।

साथियों अगर आप को BDS Course kya hota hai पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

धन्यवाद !

Share

2 thoughts on “BDS Course kya hota hai – योग्यता,फीस और सैलरी”

  1. बीडीएस कोर्स के बारे में इस महान पोस्ट के पारांपरिक विवरण के लिए धन्यवाद! बीडीएस कोर्स दवाइयों और दवाओं के उत्पादन, वितरण, विवरण, उपचार व्यवस्थाओं को प्रबंधित करने वाले व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण और प्रशिक्षण प्रदान करता है। यह भविष्य में दवा व्यवस्थाओं के लिए व्यक्तियों को तैयार करने की एक महत्वपूर्ण पूर्णता है। इसलिए, इस कोर्स के विद्यार्थियों को अपने भविष्य में सुनिश्चित करने के लिए सक्षम होने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

    Reply
  2. प्रिय सर/मैम

    आशा ह की आप अच्छे होंगे; मेरे पास आपकी वेबसाइट/ब्लॉग के लिए मेडिकल एडमिशन कोर्सेज के बारे में कुछ अच्छी तरह से रिसर्च किए गए अपडेट और प्रेस रिलीज़ हैं।

    मैं इन मूल्यवान अपडेट को आपकी वेबसाइट/ब्लॉग पर प्रकाशित करना चाहता हूं। यदि आपके कोई प्रश्न या कोई नियम और शर्तें हैं, तो बेझिझक संपर्क करें। हम आपके उत्तर का इंतजार रहेगा.

    Thanks & Regards
    Vimal Kumar
    Member, Media & PR Cell

    Reply

Leave a Comment

x