एसआई बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए – SI banne ke liye Height kitni chahiye

Last updated on November 5th, 2023 at 01:00 pm

साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि SI banne ke liye height kitni chahiye तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर यानी कि एसआई बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए

इसके अलावा मध्य प्रदेश पुलिस यानी कि MP Police में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए हाइट कितनी चाहिए तथा बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए हाइट कितनी चाहिए

इस आर्टिकल में हम आपको पुरुष (Male) और महिला (Female) दोनों उम्मीदवारों के लिए हाइट बताएंगे इसलिए आप ये आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़िए।

SI banne ke liye Height kitni Chahiye

जनरल/ओबीसी/एससी कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपकी हाइट कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

ST कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपकी हाइट कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

UP SI ke liye Height kitni chahiye

अगर आप GEN/OBC/SC कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार हैं तो आपकी हाइट (ऊंचाई) कम से कम 168 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

यदि आप ST कैटेगरी के उम्मीदवार है तो आपकी हाइट कम से कम 160 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला उम्मीदवारों (Female Candidates) के लिए ऊंचाई

अगर आप GEN/OBC/SC कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपकी हाइट (ऊंचाई) कम से कम 152 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

यदि आप ST कैटेगरी की उम्मीदवार हैं तो आपकी हाइट कम से कम 147 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना जरूरी है। वैसे फिर उम्र और हाइट के हिसाब से वजन होना चाहिए।

si banne ke liye height kitni chahiye ये जानकारी आपको पसंद आए तो Article जरूर शेयर कीजिए

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

12th ke baad SI kaise bane
Sub Inspector (दरोगा) का काम क्या होता है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी

UP Police me SI kaise bane

UP SI ke liye kya Qualification chahiye

उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर यानी कि दरोगा के पद पर भर्ती होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री जैसे कि बीए,

बीएससी, बी टेक ,बीसीए ,बीएससी नर्सिंग, बी फार्मा या फिर कोई अन्य बैचलर डिग्री में पास होना जरूरी है। आप आवेदन कर पाएंगे।

कुछ लोगों का सवाल होता है कि डिग्री में कितने परसेंट मार्क्स चाहिए तो इसका जवाब है कि कम से कम पासिंग मार्क्स होने जरूरी हैं।

si banne ke liye height kitni chahiye ये जानकारी आपको पसंद आए तो Article जरूर शेयर कीजिए

MP SI के लिए कितनी हाइट चाहिए – Height for MP Police SI

मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर यानी कि उपनिरीक्षक या दरोगा बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए यह हमने नीचे बताया है-

पुरुष उम्मीदवारों की हाइट (ऊंचाई) कम से कम 167.5 सेंटीमीटर या उससे अधिक होनी चाहिए।

महिलाओं उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 152.4 या उससे अधिक होनी चाहिए।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए – सीना बिना फुलाए कम से कम 81 सेंटीमीटर तथा फुलाने पर 86 सेंटीमीटर होना चाहिए। अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना आवश्यक हैं।

अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से अपंग नहीं होना चाहिए।

उम्मीदवार में ‘नॉक-नी’ अथवा ‘फ्लेट फुट एंव कोई दृष्टि दोष नहीं होना चाहिए।

अभ्यर्थी को चिकित्सक दृष्टि से पूर्णतया योग्य (Medically Fit) होना आवश्यक है।

दोस्तों अगर आप इन सभी चीजों के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल si banne ke liye height kitni chahiye को पूरा ज़रूर पढ़ें

MP SI ke liye Qualification – मध्य प्रदेश पुलिस के लिए योग्यता

मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर यानी कि उपनिरीक्षक के अलग अलग अतकनीकी तथा

तकनीकी यानि कि नॉन टेक्निकल और टेक्निकल पदों पर भर्ती होने के लिए क्वालिफिकेशन यानी की योग्यता अलग-अलग है इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है-

सूबेदार पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता (अतकनीकी पद)

शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक की उपाधि (Graduation Degree) या उसके समतुल्य

उप निरीक्षक जिला पुलिस बल (अतकनीकी पद) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक की उपाधि या उसके समतुल्य

उप निरीक्षक (विशेष शाखा) (अतकनीकी पद) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक की उपाधि या उसके समतुल्य

उप निरीक्षक (आयुध) (तकनीकी पद) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त तकनीकी विश्वविद्यालय या कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा।

उप निरीक्षक (क्यू. डी.) (तकनीकी पद) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के विषय के साथ स्नातक या उसके समतुल्य उपाधि।

उपनिरीक्षक (रेडियो) (तकनीकी पद) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्था विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक/ इलेक्ट्रिकल, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा।

उप निरीक्षक (अंगुली चिन्ह) (तकनीकी पद) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के विषय के साथ स्नातक या उसके समकक्ष या उसके समतुल्य उपाधि।

उपनिरीक्षक (विसबल) (अतकनीकी पद) के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि या उसके समतुल्य

si banne ke liye height kitni chahiye ये जानकारी आपको पसंद आए तो Article जरूर शेयर कीजिए

Bihar SI ke liye kitna Height Chahiye – बिहार दरोगा के लिए हाइट कितनी चाहिए

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर यानी कि दरोगा बनने के लिए पुरुष उम्मीदवारों (Male Candidates) के लिए हाइट (ऊंचाई)

UR/BC कैटेगरी के उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 165 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

EBC/SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 160 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर यानी कि दरोगा बनने के लिए महिला उम्मीदवारों (Female Candidates) के लिए हाइट (ऊंचाई)

सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 155 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 48 किलो ग्राम होना जरूरी है।

वैसे फिर उम्र और हाइट के हिसाब से वजन होना चाहिए।

Bihar SI ke liye Qualification – बिहार पुलिस के लिए योग्यता

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर यानी कि दरोगा बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री जैसे कि

बीए, बीएससी, बी टेक ,बीसीए ,बीएससी नर्सिंग, बी फार्मा या फिर कोई अन्य बैचलर डिग्री में पास होना जरूरी है। आप आवेदन कर पाएंगे। कुछ लोगों का सवाल होता है

कि डिग्री में कितने परसेंट मार्क्स चाहिए तो इसका जवाब है कि कम से कम पासिंग मार्क्स होने जरूरी हैं।

SI banne ke liye Height kitni chahiye

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित

महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं

Conclusion- SI banne ke liye Height kitni chahiye

तो साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि SI banne ke liye Height kitni chahiye

आपको ये जानकारी SI banne ke liye Height kitni chahiye पसन्द आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Share

1 thought on “एसआई बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए – SI banne ke liye Height kitni chahiye”

Leave a Comment

x