Sub Inspector kaise bante hain – सब इंस्पेक्टर कैसे बनें

Last updated on November 10th, 2023 at 12:11 am

दोस्तों इस आर्टिकल में हम Sub Inspector kaise bante hain, योग्यता, हाइट, एज और SI Exam के बारे में सब कुछ जानेंगे

सब इंस्पेक्टर को दरोगा के नाम से भी जाना जाता है, पुलिस विभाग में Sub Inspector की पोस्ट एक महत्वपूर्ण पोस्ट होती है क्योंकि इस पोस्ट पर काफी जिम्मेदारियां भी होती हैं।

ऐसे में बहुत से लोगों का सपना होता है पुलिस में सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनना अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल (Sub Inspector kaise bante hain) को लास्ट तक जरूर पढ़िए

Sub Inspector kaise bante hain

अगर आप एक पुलिस सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कई चरणों से गुजरना पड़ता है जैसे कि लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट (PST and PET) और मेडिकल परीक्षा।

अगर आप इन सभी चरणों को अच्छे से क्लियर करते हैं तो आप निश्चित ही एक पुलिस सब इंस्पेक्टर बन सकते हैं। सब इंस्पेक्टर बनने से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपको आगे इस आर्टिकल में मिलेगी

सब इंस्पेक्टर कैसे बनें

ग्रेजुएशन डिग्री पास करे

SI भर्ती का फॉर्म भरे

सब इंस्पेक्टर परीक्षा पास करें

फिजिकल टेस्ट (PST and PET) और मेडिकल परीक्षा पास करे

Sub Inspector ke liye kya Qualification chahiye

उम्मीदवार भारत का नागरिक हो। 

उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।

• उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना चाहिए।• ग्रेजुएशन की पढ़ाई आपने किसी भी विषय में की है जैसे कि आपने BA किया हो या BSc/B.Com/BCA/BTech/BBA/B.Pharma या किसी अन्य विषय में बैचलर डिग्री।

• अधिकतर छात्र यह भी सवाल करते हैं कि ग्रेजुएशन में कितने परसेंट मार्क्स होने चाहिए – अगर आपने ग्रेजुएशन में कम से कम पासिंग मार्क्स ही प्राप्त किए हैं तब भी आप सब इंस्पेक्टर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे तरीके से जरूर पढ़ें।

Sub Inspector Age limit in UP – दरोगा भर्ती के लिए कितनी उम्र चाहिए

दोस्तों मैं आपको एक और चीज बताना चाहूंगा कि सब इंस्पेक्टर (दरोगा) के लिए Age limit अलग-अलग राज्यों की पुलिस में अलग-अलग होती है इस आर्टिकल में जो मैं आपको Age limit बताने वाला हूं

ये उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा (UP Police SI Exam) के अनुसार है।अगर आप किसी अन्य State Police में सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आप उसके लिए Age limit जरूर चेक कर लीजिएगा।

Sub Inspector बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।  इसके अलावा अनुसूचित जाति(SC) , अनुसूचित जनजाति(ST) तथा

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाती है जिसका विवरण नीचे दिया गया है

अनुसूचित जाति (SC) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाती है।

इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को भी ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलती है।

Sub Inspector Selection Process in UP – दरोगा भर्ती कैसे होती है

दोस्तों सब इंस्पेक्टर बनने के लिए SSC CPO की परीक्षा आयोजित कराई जाती है इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के पुलिस भर्ती बोर्डों द्वारा सब इंस्पेक्टर परीक्षा आयोजित कराई जाती है।

दोस्तों Sub Inspector kaise bante hain इस सवाल का जवाब जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए आपको जवाब मिल जाएगा।

सब इंस्पेक्टर के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण ( Stage ) होते हैं- 

ऑनलाइन लिखित परीक्षा ( Online Written Examination ) 

दस्तावेज सत्यापन ( Document Verification ) 

शारीरिक मानक परीक्षा ( Physical Standards Test  ) 

शारीरिक दक्षता परीक्षा ( Physical Efficiency Test ) 

Interview ( साक्षात्कार ) – ध्यान रखिए कि इंटरव्यू कुछ राज्यों में कराया जाता है और कुछ राज्य सब इंस्पेक्टर के चयन के लिए इंटरव्यू नहीं कराते हैं। 

चयनित उम्मीदवारों की सूची ( Selected Candidates list )

चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination ) • Final Selection ( अंतिम चयन )

Sub Inspector Exam Pattern in UP – दरोगा का पेपर कैसा आता है

विषय और अधिकतम अंक ( Subject & Maximum Marks )
सामान्य हिंदी (General Hindi) 100 अंक
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान (Basic law/Constitution/GK) 100 
अंकसंख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा (Numerical & Mental Ability Test) 100 अंक
मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा (Mental aptitude Test/IQ Test/Reasoning Test) 100 अंक
Total Marks 400

ऑनलाइन परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी।

ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2 घंटे (120 मिनट) की होगी।

इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं।

इस परीक्षा में कुल 160 प्रश्न आते हैं।

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2.5 अंक दिए जाएंगे। यह एग्जाम पैटर्न UP Police SI के लिए है।

अन्य राज्यों में कराई जाने वाली सब इंस्पेक्टर परीक्षा का पैटर्न भिन्न हो सकता है।

Sub Inspector ke liye Height kitni chahiye 

सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी जरूरी है।

अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 160 सेंटीमीटर होना जरूरी है। 

सामान्य/अन्य पिछड़ी जातियों और अनुसूचित जातियों के संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम सीने का माप 79 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर

और कम से कम 84 सेंटीमीटर फुलाने पर एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए 77 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर से कम नहीं होगा

Note- न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव जरूरी है।

महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई तथा वजन (Height and Weight for Female Candidates) 

सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जाति की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर है।

अनुसूचित जनजाति की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेंटीमीटर है।• महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 40 किलोग्राम।

Sub Inspector Physical Efficiency Test -शारीरिक दक्षता परीक्षा

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को

4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।  

महिला उम्मीदवारों को 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।  

Sub Inspector Medical Qualification – सब इंस्पेक्टर मेडिकल

उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।  

उम्मीदवार की आंख 6/6 की होनी चाहिए।   

लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है।

उम्मीदवार को रंगों में पहचान करना आना चाहिए यानि कि वर्णांधता ( Colour blindness ) नहीं होना चाहिए।

अगर उम्मीदवार को इनमें से किसी भी चीज ( Flat foot, knock knee,squint in eyes or varicose vein ) की समस्या है तो वह मेडिकल में छांट दिया जाएगा।

 उम्मीदवार को सुनने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

उम्मीदवार का वजन ऊंचाई तथा उम्र के अनुसार होना चाहिए।

आप ये आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

Sub Inspector ka kam kya hota hai

12th ke baad SI kaise bane
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें पूरी जानकारी

नीचे दिख रहे इमेज पर क्लिक करके आप सब इंस्पेक्टर परीक्षा का सिलेबस वाला आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Conclusion – Sub Inspector kaise bante hain

In Conclusion दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना है कि Sub Inspector kaise bante hain अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए

इसके अलावा अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी कमेंट सेक्शन में मेंशन कर दीजिए

हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण

वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं। 

Share

81 thoughts on “Sub Inspector kaise bante hain – सब इंस्पेक्टर कैसे बनें”

Leave a Comment

x